लिपिक ग्रेड द्वितीय भर्ती परीक्षा 19 मार्च को : –
राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा उच्च न्यायालय के लिए कनिष्ठ न्यायिक सहायक , राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के लिए कनिष्ठ सहायक तथा राजस्थान राज्य उच्च न्यायिक अकादमी एवं जिला न्यायालयों के लिए लिपिक ग्रेड द्वितीय के लिए भर्ती परीक्षा 12 और 19 मार्च को दोपहर 12 बजे से 2 बजे जिला जिला मुख्यालय के 35 जिला केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी |
ओएसडी परीक्षा अधिकारी पवन कुमार शर्मा ने बताया की अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 45 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश करने की अनुमति दी जायेगी |
मोबाइल फोन , ब्लूटूथ , स्मार्ट वाच , कैलकुलेटर ,पेजर अथवा अन्य किसी तरह के इलेक्ट्रोनिक उपकरण परीक्षा केंद्र के परिसर के भीतर लाने की अनुमति नहीं होगी | ओएमआर शीत में अंकित गोले भरने के लिए काला व् नीला बाल पेन तथा वर्तमान की खिची हुई पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो परीक्षा के दौरान साथ लेकर आयें |
